Sundar Pichai Biography In Hindi > सुंदर पिचाई को आज कौन नहीं जानता भारत के एक छोटे से सेहर मदुरै में जन्मे सुंदर पिचाई आज गूगल के सीईओ के पद पर हैं और उन्हें यह पद गूगल की ओर से सन 2015 में दिया गया है सुंदर पिचाई भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर में जन्मे इनके पिता एक विद्युत इंजीनियरों और इनकी माँ स्टोनग्राफर के बाद सुंदर पिचाई काफी गरीब परिवार से आते हैं
Dilip Joshi Biography in Hindi | दिलीप जोशी (जेठालाल) की ऊंचाई, उम्र, पत्नी, बच्चे, परिवार, जीवनी
और सुंदर पिचाई ने जब अपनी पढ़ाई खड़कपुर यूनिवर्सिटी से पूरी कर ली इसके बाद इन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिला और इनके पिता ने 1 साल की अपनी सैलरी से इन्हें एक अमेरिका का टिकट खरीद कर दिया था इसके बाद उन्होंने जो किया वो इतिहास बन गया क्योंकि यह आज जिस मुकाम पर पहुंचे उस मुकाम पर पहुंचना हर किसी का सपना होता है सुंदर पिचाई बचपन से ही पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट हुआ करते थे
Shubman Gill biography in hindi | Shubman Gill net worth
और सुंदर पिचाई को स्टोनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना भी उनके लिए काफी मुश्किल था और जब उनका स्टोन फोर्ड यूनिवर्सिटी में सिलेक्शन हो गया इसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा जिस गूगल लेंस गूगल मैप्स और गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करते हैं वाह सुंदर पिचाई की वजह से ही बने है और सुंदर पिचाई ही हैं जिन्होंने इन तीनों को गूगल को दिया है
Tiger Shroff Biography In Hindi | Tiger Shroff net worth
Table of Contents
सुंदर पिचाई की जीवन – Sundar Pichai Biography In Hindi
पूरा नाम (Name) | पिचाई सुंदरराजन |
नागरिकता (Citizenship) | संयुक्त राज्य अमेरिका |
गृह नगर (Hometown) | भारत |
शिक्षा (Education) | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर,
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और Jonny Bairstow biography in hindi | Jonny Bairstow wikipedia ipl 2024 team salary hindi mai पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी |
धर्म (Religion) | हिंदू |
भाषा का ज्ञान (Language) | हिंदी, अंग्रेजी |
पेशा (Occupation) | गगूल के सीईओ, कंप्यूटर इंजीनियर |
लंबाई (Height) | 5’11 |
वजन (Weight) | 66 किलो |
राशि (Zodiac Sign) | कर्क |
कुल संपत्ति (Net Worth) | US$1.2 अरब (83,73,00,00,000) |
सुंदर पिचाई के परिवार और जन्म के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Birth and Family Information)
जन्मदिन (Birthday) | 12 जुलाई, 1972 |
जन्म स्थान (Birth Place) | मदुरै, तमिलनाडु, भारत |
पिता का नाम (Father’s Name) | रघुनाथ पिचाई |
माता का नाम (Mother’s Name) | लक्ष्मी पिचाई |
भाई का नाम (Brother’s Name) | एक है, नाम की जानकारी नहीं |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | अंजलि पिचाई |
बच्चों का नाम (Children’s Name) | किरण पिचाई और काव्या पिचाई |
सुंदर पिचाई का जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर में हुआ है सुंदर पिचाई ने मदुरै शहर में अपनी जिंदगी का बचपन बिताया है सुंदर पिचाई की माँ स्टोनग्राफर हुआ करती थी जबकि उनके पिता इंजीनियर थे सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली है और सुंदर पिचाई की उनसे लव मैरेज हुई है दोनों ने साथ ही एक ही यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हासिल किहै
bhuvneshwar kumar wikipedia biography ipl team salary hindi mai
सुंदर पिचाई की शिक्षा (Education) –
- आज पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले सुंदर पिचाई ने अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई जबाहर विश्वविद्यालय से की है और सुंदर पिचाई में 12वीं की पढ़ाई बाना बानी स्कूल से की है
- सुंदर पिचाई ने अपनी डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से हासिल की है
- सूंदर पिचाई की डिग्री पूरी हो गई थी इसके बाद वह पढ़ने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए थे और वहां पर उन्होंने भौतिक विज्ञान में मास्टर और साइंस की डिग्री हासिल की है इसके अलावा सुंदर पिचाई ने एमबीए की डिग्री भी कर रखी है
सुंदर पिचाई की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी-
- सुंदर पिचाई की याददाश्त काफी तेज है अगर आप सुंदर पिचाई को कोई नंबर डायल करने के लिए देते हैं तो वाह एक बार मैं उसे याद कर लेते हैं और काफी लंबे समय तक याद रहता है अगर आपका नंबर उन्हें दोबारा डायल करने देते हैं तो वाह 6 अंक के बाद आखिरी के 4 शब्द बता सकते हैं कि आपने उन्हें कई साल पहले यह डायल करने के लिए दिया था
- सुंदर पिचाई में इतनी जगह काबिलियत है कि उन्हें माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से seo का पदों पर किया गया था लेकिन जब यह बात उन्होंने गूगल को बताई तो गूगल ने ही उन्हें ceo का पद दे दिया गूगल के लिए यह काफी फायदेमंद रहा क्योंकि जब से सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ बने हैं तब से गूगल काफी तेजी से ग्रो कर रहा है
- सुंदर पिचाई काफी साधारण परिवार से आते हैं और उनके बचपन के दिनों में उनके घर टीवी और मोटरसाइकिल भी नहीं हुआ करती थी
- सुंदर पिचाई को जब अमेरिका पढ़ने के लिए जाना था तब इनके परिवार के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वाह इन के लिए प्लेन का टिकट खरीद कर दे दे और इनके पिताजी ने अपनी कंपनी में कुछ ज्यादा सैलरी लेकर इन्हें प्लेन का टिकट खरीद कर दिया था जिसके बाद वाह पढ़ने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका गए थे और वहां जाकर उन्होंने डिग्री हासिल की और आज इनका नाम आप गूगल पर सर्च करते हैं
सुंदर पिचाई का करियर (career) –
- सुंदर पिचाई जब गूगल के हिस्सा नहीं थे तब उन्होंने एक कंपनी में कई सालों तक काम किया है और इसके बाद उन्होंने गूगल ज्वाइन कर लिया जब उन्होंने गूगल जॉइन किया था तब वाह गूगल की एक छोटी सी टीम का हिस्सा हुआ करते थे जो कि सर्च टूल बार का काम किया करती थी
- सुंदर पिचाई के महत्वपूर्ण योगदान जैसे कि उन्होंने गूगल लेंस गूगल ट्रांसलेटर गूगल मैप्स बनाने के बाद इन्हें गूगल का सीईओ का पद दिया गया था
- सुंदर पिचाई काफी ज्यादा मेहनती हैं और उनकी ही मेहनत को देखते हुए माइक्रोसॉफ़्ट ने ऑफर दिया था तब माइक्रोसॉफ्ट वालों ने उनसे कहा था कि आप हमारी कंपनी में सीईओ का पद ले लीजिए तब इन्होंने यह बात गूगल को बताई थी तो गूगल ने एक सर्वे कराया था और अपने 70 देशों के सभी ऑफिस में सुंदर पिचाई के बारे में पूछा था कि इन्हे रखा जाए या कंपनी छोड़ कर चले जाना चाहिए तो 70 कंट्री के 99 परसेंट लोगों ने कहा था कि अगर सुंदर पिचाई गूगल से चले गए तो गूगल ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी
सुंदर पिचाई के जीवन से जुड़ी जानकारी (Interesting Facts) –
- सुंदर पिचाई को सन 2011 में ट्विटर से ऑफर दिया गया था जिसमें ट्विटर गूगल से ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार थे लेकिन गूगल ने उनकी सैलरी बढ़ाकर उन्हें गूगल में ही वापस रख लिया
- सुंदर पिचाई व उनकी पत्नी ने एक साथ खड़कपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हासिल की है और एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करते रहे जिसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली और सुंदर पिचाई और उनकी बीवी अंजली के दो बच्चे भी हैं
- सुंदर पिचाई अपने देश से काफी लगाव रखते हैं और वाह खड़कपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से समय-समय पर वीडियोकॉल के द्वारा बात करते रहते हैं
सुंदर पिचाई की कुल आय और इनकम ( Net Worth And Income)
सन 2016 में सुंदर पिचाई को 272328 शेयर गूगल की कंपनी अल्फाबेट के द्वारा दिए गए थे और सुंदर पिचाई कि टोटल संपत्ति की बात की जाए तो उन की टोटल संपत्ति 1280 करोड़ रुपए की है
final word Sundar Pichai Biography In Hindi
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Sundar Pichai Biography In Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Sundar Pichai Biography in Hindi, Sundar Pichai Wikipedia Hindi, Sundar Pichai Career Journey, Sundar Pichai Net Worth, Sundar Pichai Google CEO Story
Related Posts
- Sachet-Parampara Biography in Hindi | Sachet-Parampara net worth
- sushil kumar biography hindi | sushil kumar net worth
- Jonny Bairstow biography in hindi | Jonny Bairstow wikipedia ipl 2024 team salary hindi mai
- Salman Khan biography in hindi | Salaan Khan net worth
- Shubman Gill biography in hindi | Shubman Gill net worth

Rohit is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.